BEST BOOK FOR IIT JAM ( PHYSICS) | A COMPLETE INFORMATION FOR PREPARING IIT JAM

एक aspirant के जिंदगी में बहुत सी मुश्किलें होती है, उसमे से एक परेशानी है किसी भी exam की तैयारी के लिए सही बुक का चयन करना।

यू तो मार्केट मे बहुत सी किताबे है पर किसी भी exam की तैयारी के लिए  निश्चित समय सीमा होती है साथ ही साथ हर exam का एक पैटर्न भी होता है। ऐसे में एक अच्छी किताब का होना बहुत जरूरी होता है|

Best books for IIT JAM

बहुत रिसर्च करने के बाद हम ये आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए लेके आए है जो IIT JAM EXAM की तैयारी कर रहे है। 

आपको इस आर्टिकल में IIT JAM physics के syllabus के अनुसार books की list मिल जायेगी।
 
अगर आप IIT JAM की तैयारी कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
इससे पहले की आप ये बुक की लिस्ट जाने आपको ये पता होना चाहिए कि IIT JAM में कितने सब्जेक्ट होते है?, eligiblity क्या होती है? और कौन कौन इस एग्जाम को दिला सकता है? 

IIT jam की पूरी जानकारी हमने पिछले आर्टिकल में लिखी है जिसे आप जाकर पढ़ सकते है:-
–––>>>What is iit jam? 
चलिए बिना देरी किए हम आपको subject अनुसार बेस्ट बुक  की जानकारी दे देते है।

Best book for IIT jam physics:-


Physics का syllabus बहुत बड़ा है, इस syllabus को 8 भागो में बता गया जो IIT JAM exam को  संचालित करने वाली समूह द्वारा निर्धारित किया गया है। Syllabus के अनुसार books की पूरी जानकारी नीचे दी गई है:-

Machanics:- 


इस एग्जाम में सबसे ज्यादा सवाल इसी subject से पूछे गए है, पिछले कुछ सालों में । Machanics का syllabus काफी बड़ा है इसके लिए आप सर H.C VERMA की किताब "concept of physics- (vol-1)" का उपयोग करके अपने सारे concepts clear कर ले। इसके बाद advance physics के लिए आप david kleppner& robert kolenkow की किताब " Introduction To Machanics" का उपयोग कर सकते है। बताई गई ये दो किताबो से आपका machanics का हिस्सा बहुत आसानी से पूरा हो जाएगा। 

Mathematical physics:- 

अब syllabus के इस भाग से भी हर साल अच्छे अच्छे सवाल पूछे जाते है, ज्यादातर सूत्र संबंधित सवाल इससे आते है ऐसे में आप H.K DAS सर की "mathematical physics" की किताब का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपकी english अच्छी है तो विदेशी लेखकों की किताब इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप arfken की "methematical methods for physist" का इस्तेमाल कर सकते है।

Quantum machanics:-


syllabus के इस हिस्से को समझने के लिए आप विदेशी लेखक David J griffiths की किताब "INTRODUCTION TO QUANTUM MACHANICS" का इस्तेमाल कर सकते है, इसके  अलावा आप aurther beiser की किताब "concept of modern physics" का इस्तेमाल करके syllabus पूरा कर सकता है।
           अगर आपको इंडियन लेखक पसंद है तो आप "QUANTUM MACHANICS" ,जिसके लेखक सर H.C VERMA है, का इस्तेमाल कर सकते है।

Electromegnetism:- 

अगर हम IIT JAM की बात करे तो इसके अनुसार 12% सवाल electromegnatism से पूछे जाते है। इसका syllabus ज्यादा बड़ा नही है लेकिन ये subject आपको अच्छे number score करने में मदद करेगा।
                                       इसके लिए आप David J griffiths की किताब "Introduction To electrodynamics" का इस्तेमाल करके अच्छे नंबर ला सकते है इसके अलावा सर H.C VERMA की किताब "concept of physics (vol-2)" भी काफी होगी इसके topics पूरा करने के लिए।

Kinetic Theory&Thermodynamics:-


 electromegnetism के समान ही इससे भी 12% सवाल IIT JAM exam में पूछे जाते है। इस subject से भी ज्यादातर सूत्र संबधित questions पूछे जाते है।
                           इसके syllabus को पूरा करने के लिए आप S.C GARG, R.M BANSAL,C.K GHOSH की किताब "thermal physics" का इस्तेमाल कर सकते है। 

Solid state physics:- 


electronics & solid state को मिला कर IIT JAM में 20% सवाल पूछे जाते है, आप इसके सिलेबस को पूरा करने के लिए puri & bubbar की solid state physics की किताब का इस्तेमाल कर सकते हो।

Electronics:- 


IIT JAM COMMUNITY द्वारा निर्धारित सिलेबस को पूरा करने के लिए आपको हम दो किताब का सुझाव देंगे पहली है boylestad द्वारा लिखी किताब "electronic devices and circuit" तथा दूसरी किताब electronic principle है जो albert molvino द्वारा लिखी गई है। आप दोनो में से किसी भी किताब का इस्तेमाल करके इसके topics पूरा कर सकते हो।

Waves and oscillation&Optics:- 


इस syllabus का आखिरी हिस्सा है wave and oscillation & optics, इस हिस्से से हर साल लगभग 15% सवाल IIT jam exam में पूछे जाते है। 
                                               इसके syllabus को पूरा करने के लिए आप ajoy ghatak की किताब "optics" का इस्तेमाल कर सकते हो इसके अलावा आप N.K bajaj की किताब "The physics of wave and oscillation" का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Bonus tip:-

 concept को पूरा समझने के लिए numerical बनाना बहुत जरूरी होता है, ऊपर बताए सारे किताबो के numerical आप बना सकते हो साथ ही साथ कई reffrence किताबो का इस्तेमाल भी आप कर सकते हो उनके numerical भी आप बना कर अपने concept को और बेहतर कर सकते हो।

तो कौन से है वो reffrence किताबे:- 

आप इस एग्जाम के लिए career endevour या samvedna publication की किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं ज्यादा numerical practice के लिए।

Comments