what is IIT JAM ?

  दोस्तों क्या आपका IIT जाने का  अपना अगर अधूरा रह गया है? क्या आपका iit jee में रैंक ना आ पाने के कारण iit में चयन नही हुआ ? तो निराश ना होए आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर के साथ आए है एक ऐसा exam जिसको पास करके  आप IIT पढ़ाई कर सकते हो। 
इस exam का नाम है – IIT JAM 
क्या होता हैं IIT JAM? , क्या योग्यता चाहिए इस exam के लिए? , कोर्स क्या है IIT JAM का? , इसका पूरा नाम, IIT JAM exam का syllabus क्या होता हैं? कैसे लॉगिन करते है? ये exam कब होता हैं? 
इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेके आए है। 

IIT JAM-

जिसका पूरा नाम joint admmision test for master's होता हैं। इस exam की शुरूआत 2004 में हुआ था। हर साल  IIT , NIT और iisc के द्वारा ये अलग अलग रूप में आयोजित किया जाता है। ये exam फ़रवरी की शुरुआती हफ्तों में आयोजित होता हैं। इस exam को पास करने के बाद आपका चयन आपके रैंक के अनुसार अलग अलग IIT's NIT's or अन्य प्रोद्योगिकी संस्थान में master's की पढ़ाई के लिए होता हैं। ये नेशनल लेवल का एग्जाम होता है। 


IIT JAM के लिए eligibility – 

 हर एग्जाम के कुछ नियम होते है कुछ शर्ते होती है जिसको पूरा करने के बाद ही आप उस एग्जाम को दिला सकते है। इस एग्जाम की भी कुछ शर्ते होती है आपको आपके bachelor's degree में 55% से ज्यादा अंक लाने होते है, अगर आप सामान्य वर्ग(gen)  में आते हो तथा अगर आप OBC, SC या ST वर्ग में आते हैं तो आपको 50% अनिवार्य होगा इस एग्जाम के योग्य होने के लिए।

IIT JAM exam के लिए login कैसे करें –  


 आपको इस exam में login करने के लिए iit jam के official website  में जाना होगा। जहां आपको JOAPS (JAM ONLINE APPLICATION PROCESSING SYSTEM) का link मिलेगा जिस link के जरिए आप इस exam के लिए login कर सकते हैं। आपको सबसे पहले वेबसाइट के जरिए joaps में रजिस्टर करना होगा । Registration के दौरान आपको आपका नाम, आपका चालू email address, आपका अपना या आपके परिजनों का मोबाइल नंबर तथा एक पासवर्ड देना होगा । ***ध्यान रहे ये password आपको याद रहना चाहिए*** आपको वही email address यहां देना होगा जिसे आप समय समय पर check करते रहते हो। इसी के साथ ये भी जानना आपका जरूरी है कि एक email address से केवल एक ही अभ्यार्थी register कर सकता है। registration पूरा होने के बाद आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर और email adress पर आपको enrollment number भेजा जाएगा। ये enrollment नंबर और आपके द्वारा दिया हुआ password आपके JAM संबंधित अन्य कार्य के लिए जरूरी होगा। 

JOAPS का interface 

JOAPS में जैसे आपका click करते हैं तो आपके सामने एक page open होता हैं। जिसके जरिए अभ्यार्थी:

  •  exam के लिए online apply कर सकते है।
  •  इसमें आप अपना फोटोग्राफ, sighnature तथा अन्य document जैसे जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि upload कर सकते हो। 
  •  exam के लिए apply करने के बाद आप इसी के जरिए online payment भी कर सकते हो।
  • यहां से आप अपना admit card download कर सकते हैं, अपने application का status जान सकते हो कि आपका application accept हुआ या अभी भी प्रोसेस में है या फिर आपका application किसी कारण से reject हो गया हो तो आपको यहां से पता चल जाएगा। 
  • यहां से आप आपके JAM exam का marks या आपका score देख सकते हो। 
  • आप आपका score card भी यहां से download कर सकते हो। 
  • आप admission के लिए यहां से submission कर सकते हो।
      अगर किसी वजह से आपका application reject हो जाता है तो आपको IIT JAM की community द्वारा नोटिस भेज दिया जाएगा एक निश्चित तिथि से पहले आपको आपके application में सुधार कर के वापस submit करना होगा।

Subject और paper pattern– 


दोस्तो चलिए अब आपको मैं इस exam के पेपर पेटर्न के बारे में बताता हु। Master's degree के लिए admission लेने के लिए आपको इस exam के बारे में जानना होगा IIT JAM EXAM को आप ONLINE माध्यम में ही दिला सकते हों। 

इस  EXAM में  7 पेपर होते है जो नीचे लिखे हुए है:–

  • BIOTECHNOLOGY (BT)
  • CHEMISTRY (CY)
  • ECONOMICS(EN)
  • GEOLOGY(GG)
  • MATHEMATICS(MA)
  • MATHEMATICAL STATISTICS(MS)
  • PHYSICS(PH)

Economics(EN) paper हालही में ही जोड़ा गया है।

इस  exam का पेपर पैटर्न  3 प्रकार का होता है:–

  1. Multiple choice questions (MCQ)
  2. Multiple select questions (MSQ)
  3. Numerical answer type questions (NAT)

आपका APPLICATION ONLINE माध्यम से ही IIT JAM के OFFICIAL WEBSITE में  जमा होगा। 

Syllabus:– 


IIT JAM में 7 पेपर के साथ अलग अलग syllabus हैं। जो उन्होंने अपने वेबसाइट में बताया हैं। Syllabus जानने के लिए आपको सिर्फ उनके site में जाना होगा। जो नीचे दिया गया है –
इस site में जाने के बाद आपको नीचे scroll करना होगा। 

ऊपर आपको दिए हुए image की तरह interface दिखेगा। आपको अब आपके subject पर click करना होगा। जिससे आपके सामने एक नया पेज open होगा । जहां आपको आपके विषय के पेपर का syllabus मिल जायेगा। 

नोट :– आपको इस exam में केवल एक ही subject से questions पूछे जायेंगे। उदाहरण के लिए अगर आप भौतिकी(physics) में exam दिलाना चाहते हो तो आपको सिर्फ़ भौतिकी (physics) के syllabus की तैयारी करनी होगी। 

Comments